Hindi poem on Mother day | माँ पर कविता हिन्दी में

Happy Mother’s Day

Hindi poem on Mother day

Hindi poem on mother day

 

Besthindilink.com की ओर से आप सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

मातृ दिवस के अवसर पर आज की इस पोस्ट में आपके साथ एक भावुक कविता शेयर कर रहा हूँ। यह कविता जॉय एलिसन (Joy Allison) द्वारा लिखी गयी थी। जो कि अंग्रेजी भाषा में है। मैं इसका हिन्दी संस्करण आपके साथ शेयर कर रहा हूँ।

सीखते रहने में ही जिंदगी का असली मजा है, अच्छा या बुरा वो पूरी तरह से आप पर ही निर्भर (depend) करता है। अगर हर रोज आप कुछ नया सीखने की कोशिश नहीं कर रहे है तो अवश्य ही आप कहीं न कहीं फसे हुए है और आप ही है जो इस कैद से खुद को आजाद कर सकते है। स्वयं पर विश्वास रखिए और अपनी समस्याओं को समाधान में बदलिए ।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है सन इन डीप अर्थात संदीप। दोस्तों आपका besthindilink.com में बहुत-बहुत स्वागत है।

तो चलिए शुरुआत इधर से —–

Hindi poem on Mother day

किसको है प्यार सबसे ज्यादा?

जब नन्हा जॉन कहता है, मैं तुमसे प्यार करता हूँ माँ

फिर अपने भी काम को छोड़ कर, टोपी उछालता हुआ

और वह बगीचे में झूलने चला जाता है,

और छोड़ जाता है माँ को पानी भरने और लकड़ियाँ लाने के लिए।

 

जब रोजी नेल कहती है मैं तुमसे प्यार करती हूँ माँ

इतना कि शब्दों में बता पाना मुश्किल है,

तो वह आधे दिन तक माँ को परेशान करती रही,

जब वह खेलने गयी तब माँ ने राहत की साँस ली।

 

जब फैन ने कहा, मैं तुमसे प्यार करती हूँ माँ

मैं आज जी भरकर तुम्हारी मदद करूँगी,

मैं कितनी खुश हूँ कि आज स्कूल खुला नहीं है,

और वह छोटे भाई को गोद में लेकर झुलाती रही

जब तक कि वह सो न गया।

 

फिर धीरे से कदम बढ़ाते हुए उसने झाड़ू उठाई

और फर्श साफ किया और कमरे को सुव्यवस्थित किया,

वह पूरे दिन काम करती रही और खुश रही,

उतनी ही खुश और मददगार जितना कि एक बच्चा हो सकता है।

 

उन्होंने फिर से कहा, हम तुमसे प्यार करते है माँ,

तीनों छोटे बच्चे सोने के लिए चले गए।

आपके विचार में उस माँ की क्या राय थी

कि उनमें से वास्तव में उन्हें सबसे अधिक कौन प्यार करता था।

—     जॉय एलिसन

———–

वैसे तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि माता-पिता के लिए अपने सभी बच्चे एक समान होते है। वह उनमें कोई अंतर नहीं करते है।

लेकिन हमें अपने और अन्य सभी के भी माता- पिता का सम्मान अवश्य करना चाहिए। जितना हो सके उनके कार्यों में उनकी मदद करनी चाहिए। खुश रहें, ख़ुशियाँ बाँटते रहे।

hindi poem on mother day

नोट – यहाँ पूरा प्रयास किया गया है कि आपको इस कविता का उचित अनुवाद प्राप्त हो। फिर भी कोई गलती हो, उसके लिए क्षमा कीजिए।

                   क्या आज के दिन में आपने भी सीखा है  कुछ भी नया?

                   क्या डेवलप (develop) कर रहे है कोइ नयी स्किलस (skills)??

                    यदि जबाब हाँ है तो आप सही दिशा में है और जबान नहीं है तो आज से ही शुरुआत कर दीजिए।

वैसे इस मातृ दिवस पर आप अपनी माँ को क्या विशेष उपहार देने वाले है?

Hindi poem on Mother day पर आधारित यह कविता आपको कैसी लगी। आप अपने विचार comment के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते है।

हिन्दी का सम्मान करें, हिन्दी बोलने में गर्व महसूस करें।

तब तक के लिए –

Feel every moment,

  live every moment,

    Win every moment……

       Kyu ki ye pal phir nahi milne wala………………………

—     Sun in Deep

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.