यह मात्र आर्ट नहीं कोई कपड़े या कागज की,
गाथा इसकी महान है,

बलि हो गये न जाने कितने शूरवीर,
सर्वोपरि हमारे लिए
तिरंगे का सम्मान है।

इस आजादी के खातिर
न जाने कितने बलिदान
दफन है 

इस तिरंगे को मेरा कोटि-कोटि नमन है।

सुंदर होंगे देश बहुत से
बहुत बडी़ है ये धरती
पर अपनी माँ तो अपनी है,
अमिट प्यार है जो करती ।

भारत माता की जय ॥

सीमा पर डटे उन वीरों का कर्ज हम कैसे चुका पायेंगे,
न्यौछावर हो गये देश के लिए जो,
रक्त कैसे उनका भूल पायेंगे

मिट जाएँ लेकिन मिटने न दें भारत को,
स्वयं में ऐसा विश्वास रखना है,

हमें मिली इस आजादी को
 हमेशा याद रखना है।
हमें मिली…………………………

आप सभी को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

मैं रहूँ या
न रहूँ,
ये भारत रहना चाहिए…….

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

Click
 Here

ऐसे ही अन्य प्रेरक विचारों के लिए

Click Here