31 best Daily Morning Affirmations in hindi 2024 | Possitive Affirmations for Positive Energy | हर सुबह की शुरुआत कुछ इस तरह…….

[Best Daily Morning Affirmations in hindi, positive affirmations in hindi, affirmations to start the day, Morning affirmations for success, Morning affirmations for positive energy, Morning motivation in hindi, Positive affirmations in hindi 2024]

best daily morning affirmations in hindi

कूड़ा अंदर तो कूड़ा ही बाहर (garbage in, garbage out) – एक पुरानी कहावत।

सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक हम स्वयं को या अन्य किसी को आखिर क्या बोलते है?? चलिए आप जो भी बोलते है, वो सभी बातें आपके दिमाग पर एक गहरा प्रभाव डालती है।

अगर आपकी बात का कोई SENSE है तो हम विचार कर सकते है लेकिन आप बेवजही या किसी रस में रमे हुए हों (जैसे कि अकसर हम गुस्से में बोल देते है), वो सभी बातें हमें मानसिक रुप से प्रभावित करती है।

इस प्रकार हम देखते है कि आप स्वयं को हमेशा दु:ख, परेशानियों में ही पाते है। फिर हम यह भी कहते है कि देखा मैंने कहा था ना।

तो निष्कर्ष यही निकलता है कि जब कुछ बोलना ही है तो अच्छा ही बोला जाये। इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि हमें झूठ बोलना है।

हमें स्वयं से कुछ अच्छा बोलना है, सच्चा बोलना है। इन अच्छी और सच्ची बातों की शुरुआत अगर हमारे सुबह उठने के साथ हो जाये तो क्या इसमें कोई बुराई है।

आज की इस पोस्ट में हम 31 महत्वपूर्ण Daily Morning Affirmations आपके साथ शेयर कर रहे है। हो सकता है कुछ लोग Night Working Person होंगे तो वे लोग भी अपने सोने और उठने के Routine के अनुसार इन विचारों को अपने जीवन में apply कर सकते है।

आप हर सुबह इन Affirmations को स्वयं के लिए दोहराइए और देखिए इनका आपके जीवन पर कितना सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है सन इन डीप अर्थात संदीप। दोस्तों besthindilink.com में आपका बहुत-बहुत स्वागत है……….

तो चलिए शुरुआत इधर से –

                           यहाँ मैं best daily morning affirmations in hindi से सम्बन्धित लेख शेयर कर रहा हूँ। अब ये आपको जानना है कि हर एक विचार आप से क्या कहना चाहता है।

Affirmations to start the day/positive affirmations in hindi 

–1

positive affirmations in hindi

शुरुआत किसी भी कार्य का पहला Step है और आज मेरे जीवन की एक नई शुरुआत है।

–2

इस नई शुरुआत के साथ मुझे एक और अवसर देने के लिए मैं सच्चे मन से भगवान को धन्यवाद देता हूँ।

–3

आज मैं बहुत ही अच्छा महसूस कर रहा हूँ।

–4

मैं आज के इस दिन का अपनी पूरी खुशी के साथ स्वागत करता हूँ।

–5

मैं शारीरिक और मानसिक दोनों ही रूपों में पूरी तरह से स्वस्थ हूँ।

–6

मेरे माता-पिता मेरे जीवन के सबसे पहले शिक्षक है और मैं उनका सदैव आभारी रहूँगा।

–7

मैं जानता हूँ कि स्वयं को Daily Positive Affirmations कहना मेरे जीवन को और भी अधिक खुशनुमा बना देता है।

–8

मेरे अंदर ऊर्जा का असीम भंडार है।

–9

मैं कठिन से कठिन कार्यों को भी सरल बनाने की क्षमता रखता हूँ।

–10

हार और जीत मेरे हाथ में नहीं है लेकिन जिंदगी के इस खेल को खेलना मेरे हाथ में जरुर है।

–11

मैं जिंदगी के इस खेल का बेहतर खिलाड़ी हूँ और मैं स्वयं को और भी अधिक बेहतर बनाता जाऊँगा।

–12

मैं स्वयं से निश्चय से करता हूँ कि आज के मेरे सभी प्रयास मुझे मेरे लक्ष्य की ओर ले जाएँगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो मुझे मेरे लक्ष्य से दूर ले जाएँगे।

–13

मेरा आज का दिन बहुत ही Productive होने वाला है क्यों कि मैंने अपने पूरे दिन का Time Management Schedule (T.M.S.) बना लिया है।

–14

यदि मैंने Time Management Schedule अभी तक नहीं बनाया है या किसी वजह से अधूरा है तो इन Affirmations के पूरा होने के बाद अपने T.M.S. को बनाना मेरा सबसे पहला काम होगा।  

Morning affirmations for positive energy / Positive affirmations in hindi

–15

मैं डर कर जिंदगी काटने में नहीं बल्कि आजादी के साथ जिंदगी जीने में विश्वास करता हूँ।

–16

मेरे सपनों को पूरा करना मेरी जिम्मेदारी है और मैं इस जिम्मेदारी को उठाने में पूरी तरह से सक्षम हूँ।

–17

मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस कर रहा हूँ और मैं अपने कार्यों को अच्छे से पूरा करूँगा।

–18

मैं जानता हूँ कि आने वाली Problems कितनी ही बड़ी क्यों न हों लेकिन उनका कद मेरे सामने छोटा ही होगा।

–19

मैं आज की आने वाले सभी चुनौतियों के लिए बहुत ही उत्साहित हूँ।

–20

मैं feel कर पा रहा हूँ कि मेरा आज का दिन बहुत ही अच्छा होने वाला है।

–21

मैं न तो Past की यादों में डूबा हूँ और न ही भविष्य की चिंता से डरा हुआ हूँ बल्कि मेरा पूरा फोकस आज पर है।

–22

मैं आज के दिन में कुछ न कुछ Creative जरुर करूँगा।

–23

मुझे किसी भी प्रकार का कोई बंधन नहीं है। मैं पूरी तरह से आजाद महसूस कर रहा हूँ।

–24

जो लोग भी मेरे साथ जुड़े है, मैं चाहकर भी उनके साथ कभी भी कुछ गलत नहीं कर सकता हूँ।

–25

मेरा Time बहुत ही कीमती है और मैं इस कीमत को बहुत ही अच्छे से समझता हूँ।

–26

मैं चमत्कारों का इंतजार नहीं बल्कि मैं चमत्कारों का निर्माण करता हूँ।

–27

मुझे अपने काम से प्यार है और मैं अपने काम को और भी अधिक बेहतर करता जाऊँगा।

–28

मैं अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीता हूँ लेकिन दूसरों की शर्तों को सुनने का धैर्य रखने में भी सक्षम हूँ।

–29

आज मैं जिंदगी के जिस भी स्तर पर हूँ, मुझे यहाँ तक पहुँचाने वाली और मेरा साथ देने वाली उन सभी शक्तियों को मैं धन्यवाद देता हूँ।

–30

अगर किसी भी वजह से आज के पूरे दिन में किसी की भी कोई बात मुझे heart कर जाए तो अपने आप से मुझे केवल इतना ही कहना है कि उसकी तो आदत ही ऐसी ही है।

PROBLEM SOLVED……

–31

अब मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मेरे आने वाले सभी दिन बहुत ही रोमांचक होने वाले है। इसलिए मैं अपने अंदर एक अजीब सी खुशी का अनुभव कर रहा हूँ।

इस प्रकृति को हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद…..

इन Affirmations को आप अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये और आप पायेंगे कि धीरे-धीरे आपका जीवन बेहतर होता जायेगा।     

——–

हम समय-समय पर  best daily morning affirmations in hindi की इस श्रृंखला (series) में ऐसे ही नये सुनहरे विचारों को add करते रहेंगे।

Must read book – Inspirational Self-help book

एटॉमिक हैबिट्स by जेम्स क्लियर, हिन्दी अनुवाद – डॉ. सुधीर दीक्षित (इंटरनेशनल बेस्त्सेलर)

(बदलाव छोटे से लेकिन परिणाम बड़े, वो भी वास्तव में)


Atomic Habit  by James Clear (International Bestseller)

(Tiny changes but Remarkable results, in reality)

पूछ-ताछ 

वैसे इन विचारों में से किस विचार ने आपको सबसे अधिक प्रभावित किया?

अगर आज के दिन में आपके लिए एसा कुछ भी रहा है खास,

जो आपके लिए रहने वाला है यादगार….

तो आप भी share कर सकते है, हमारे साथ अपने विचार।

Best Daily Morning Affirmations in hindi पर आधारित यह पोस्ट आपको कैसी लगी। आप अपनी बातें comments के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते है।

हिन्दी का सम्मान करें, हिन्दी बोलने में गर्व महसूस करें।

तब तक के लिए –

Feel every moment,

 live every moment,

  Win every moment…

   Kyu ki ye pal phir nahi milne wala………

  –   Sun in Deep

——

Other related posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.