Start from today। शुरुआत की आग ….

Start from today / शुरुआत की आग

start from today Inspirational rap

आप सभी को नये वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। हैप्पी न्यू ईयर 2024……

आज की पोस्ट में है शुरुआत से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण पक्तियाँ…..

पढ़ना न भूलें॥

सीखते रहने में ही जिंदगी का असली मजा है, अच्छा या बुरा वो पूरी तरह से आप पर ही निर्भर (depend) करता है। अगर हर रोज आप कुछ नया सीखने की कोशिश नहीं कर रहे है तो अवश्य ही आप कहीं न कहीं फसे हुए है और आप ही है जो इस कैद से खुद को आजाद कर सकते है। स्वयं पर विश्वास रखिए और अपनी समस्याओं को समाधान में बदलिए ।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है सन इन डीप अर्थात संदीप। दोस्तों besthindilink.com में आपका बहुत-बहुत स्वागत है……….

तो चलिए शुरुआत इधर से

शुरुआत

पहला Step शुरुआत है……

शुरुआत है….

पहला Step शुरुआत है……

शुरुआत है….

 

पहले step पर न करना चाहते काम कुछ

किन्तु पहुँचना अंतिम step पर तेरा ख्वाब है।

पहला step शुरुआत है…

शुरुआत है….

पहला step शुरुआत है….

शुरुआत है….

 

समय है सीमित हाँ तेरा

समय है सीमित हाँ तेरा

लेकिन शायद अपनी दैनिक समस्याओं में तू भूल जाता है,

एक बात गाँठ बाँध ले,

Problems तो तेरे साथ हमेशा रहने वाली है,

Deal तू इनसे कैसे करता ये तेरी ही जिम्मेदारी है।

 

सुबह से सोने तक बहाने हमारे पास अपार है,

Best है जो भी अपने फील्ड में आज

करते बहाने वो भी ऐसे अगर

तो कैसे करती दुनिया आज उनका सत्कार है।

तो ……………………………………………

पहला step शुरुआत है…..

शुरुआत है…..

पहला step शुरुआत है…

शुरुआत है…

 

बहाने के पिटारे को बन्द कर,

लक्ष्य की दिशा में

शुरुआत के लिए कदम बढ़ा

उद्देश्य अपना पूरा कर,

इतिहास रच कर तू दिखा।

 

जीतेगा तू कैसे, अगर कोई शुरुआत ही नहीं होगी

शुरु कर देगा जिस पल तू महत्व देना स्वयं को

उसी पल तुझे दुनिया भी महत्व देना शुरु कर देगी।

 

मत कर इंतजार, सही समय कभी नहीं आयेगा।

सही समय आता नहीं, सही समय लाना पड़ता है।

यही नियम तू अब अपनायेगा….

 

सबसे जरुरी हिस्सा किसी भी काम का वो शुरुआत है,

जहाँ भी हो तू वहीं से कर दे, कहते जिसे शुरुआत है।

जो भी तेरे पास है, उसका उपयोग कर

कर जो भी सकता है वो तू कर,

क्यों कि तेरे पास तो शुरुआत है।

 

आगे बढ़ते रहने का रहस्य भी एक शुरुआत है

जल्द मैं मर जाऊँगा,

Life के बड़े decision लेने में सबसे ज्यादा मददगार है

इसलिए ही तो करनी एक जरुरी शुरुआत है….

 

यात्रा हो हजारों मीलों की

लेकिन शुरु एक कदम से होती है।

पूछता मार्कजकरबर्ग daily स्वयं से एक सवाल

क्या कर रहा हूँ मैं ऐसा कुछ

जो काम मेरे लिए सबसे जरुरी है।

 

कोशिश कर असफल हो जा और उससे ले सीख

इससे बेहतर क्या होगा।

असफलता के डर से कोई शुरुआत ही न करें,

ये तो बद से भी बदतर होगा।

 

जो मैं बोऊँगा, वहीं मैं काटूँगा

जो बोयेगा तू, वहीं तू काट पायेगा।

मिल गया किसी का बोया तुझे अगर

तो चैन की नींद कैसे तू सो पायेगा….

 

हमारे यहाँ होने की वजह बहुत खास है

अतीत के कैद से स्वयं को निकाल

बन सकता है अपने भविष्य का निर्माता तू

किंतु क्यों नहीं कर रहा तू कोई शुरुआत है….

 

I CAN तेरा, तेरे IQ से ऊपर है

इस बात से क्यों तू अभी तक बेखबर है

करना हो जरुरी जो तेरे लिए

उसे करते हुए जा

कदम छोटे ही क्यों न हो अगर

सही दिशा में तू इन्हें आगे बढ़ाते जा

फिर एक दिन इतिहास में ऐसा भी आयेगा..

तू अनेकों असंभव कार्य करता ही जायेगा…….

 

अगर आज शुरु न किया

तो कल केवल पछतावा होगा

कि काश शुरु पहले ही किया होता

और न कर पाने वाले बहानों का तेरे पास पिटारा होगा।

 

और एक जरुरी बात-

काम जो भी शुरु करो उसे नियमित बनाये रखना

और पूरा करना न भूलें

और कभी भूल भी रहे हों तो याद कर लेना

आखिर शुरु किया ही क्यों था?????

 

अब अंतिम चुनाव पूर्ण रुप से है तेरा

अपने गोल के लिए शुरुआत करनी है

या अपने बहानों की गठरी खोलनी है।

 

तो अंत में यही कहना चाहूँगा –

अभी तक तो मैं न कोई RAPPER

न कोई लेखक महान हूँ..

लेकिन हाँ ये मेरी एक नई शुरुआत है…

मेरी तो हो गयी और

आपकी………

शुरुआत………………

******

शुरुआत की ये आग

हमारे अंदर से बुझनी नहीं चाहिए………………

पूछताछ  

वैसे आपको क्या लगता है कि

क्या आज आपके जीवन की एक नई शुरुआत होने वाली है????

Note : Note : यदि आप इसका Youtube version देखना चाहते है तो इस लिंक पर visit करें –

अगर आज के दिन में आपके लिए एसा कुछ भी रहा है खास,

जो आपके लिए रहने वाला है यादगार।

तो आप भी share कर सकते है, हमारे साथ अपने विचार।

शुरुआत (Start from today) पर आधारित यह पोस्ट आपको कैसी लगी। आप अपनी बातें comments के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते है।

हिन्दी का सम्मान करें, हिन्दी बोलने में गर्व महसूस करें।

तब तक के लिए –

Feel every moment,

 live every moment,

  Win every moment…

   Kyu ki ye pal phir nahi milne wala………

  –   Sun in Deep

——

Leave a Reply

Your email address will not be published.