सुरक्षित और खुशहाली भरी दीपावली कैसे मनाये | How to celebrate safe Deepawali in hindi

How to celebrate safe Diwali in hindi

how to celebrate safe diwali in hindi 

आप सभी को  besthindilink.com की ओर से महापर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

हम सभी दीपावली के लिए बड़े ही उत्साहित रहते है, विशेषकर यह उत्साह बच्चों में अधिक देखने को मिलता है। लेकिन हम सभी किसी भी त्यौहार का जमकर आनन्द तभी ले सकते है, जब हम स्वस्थ रहें और दीपावली को सुरक्षित तरीके से सेलिब्रेट करें। इसलिए आज हम चर्चा करेंगे कि दीपावली को सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं।  

सीखते रहने में ही जिंदगी का असली मजा है, अच्छा या बुरा वो पूरी तरह से आप पर ही निर्भर (depend) करता है। अगर हर रोज आप कुछ नया सीखने की कोशिश नहीं कर रहे है तो अवश्य ही आप कहीं न कहीं फसे हुए है और आप ही है जो इस कैद से खुद को आजाद कर सकते है। स्वयं पर विश्वास रखिए और अपनी समस्याओं को समाधान में बदलिए ।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है सन इन डीप अर्थात संदीप। दोस्तों आपका besthindilink.com में बहुत-बहुत स्वागत है।

तो चलिए शुरुआत इधर से —–

सुरक्षित दीपावली कैसे मनाये – क्या करें और क्या न करें – How to celebrate a safe Diwali in hindi

       1. मास्क का प्रयोग –

वैसे तो हम सभी जानते है कि इस समय सभी कोरोना महामारी से जूझ रहे है। जिसके लिए मास्क लगाने का बहुत ही अधिक महत्व है। दीपावली उत्सव में हम सभी  रिश्तेदारों, एक दूसरे के घर जाकर मिलते है। एक-दूसरे को बधाई देते है। मिठाइयाँ देते है। कोरोना और पर्यावरण प्रदूषण के ऐसे माहौल में यह आवश्यक हो गया कि हम फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें। ताकि हम भी सुरक्षित रहें और अन्य व्यक्ति भी सुरक्षित रहें।

       2. कपड़ों से सम्बन्धित सुरक्षा –

  • सिंथेटिक कपड़ों के प्रयोग से बचें, इस प्रकार के कपड़े आसानी से आग को पकड़ लेते है।
  • सिंथेटिक कपड़ों के स्थान पर कॉटन के कपड़े पहनने चाहिए।
  • दीपावली पर बहुत ही अधिक ढीले कपड़े न पहनें। कोई भी चिंगारी आपके कपड़ों व आपको नुक्सान पहुँचा सकती है।

      3. दिये, मोमबत्तियों के लिए उचित स्थान –

  • दिये, मोमबत्तियों को ऐसे स्थान पर न जलाये जहाँ परदे या अन्य कपड़े पास में ही रखें हो।
  • इन्हें इलेक्ट्रिकल तारों से दूर रखें। ताकि किसी भी प्रकार का शार्ट सर्किट न हों।
  • दिये, मोमबत्तियों को ऐसे स्थान पर जलाये जो छोटे बच्चों की पहुँच से दूर हो।
  • इन्हें ऐसे स्थान पर न रखें जहाँ पर अनबैलेंस होने का खतरा हो।

      4. भोजन, मिठाइयों सम्बन्धित सुरक्षा –

  • बाहरी मिठाई के प्रयोग से बचें। त्यौहारो के समय पर लोग अनेक प्रकार की मिलावट करते है। जो स्वास्थय के लिए बहुत ही हानिकारक है। अगर हो सके तो घर पर ही मिठाईयाँ बनाये। घर पर मिठाईयाँ बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले मावे आदि सामिग्रयो को ठीक प्रकार से चैक अवश्य कर लें। यदि मिठाईयाँ बाहर से ही लेना मजबूरी है तो किसी ऐसे स्थान से लें जहाँ पर सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता हो और जो कि  प्रतिष्ठित स्टोर हो।
  • इस उत्सव पर घरों में अनेक प्रकार के पकवान बनाये जाते है। जिनमें से अधिकतर वस्तु तेलीय होती है। अधिक तेलीय चीजों के खाने से स्वास्थय सम्बन्धी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। तो इसका विशेष ध्यान रखें।

     5. आतिशबाजी से सम्बन्धित सुरक्षा –

  • किसी भी प्रकार की आतिशबाजी करते समय बडों को बच्चों के साथ ही होना चाहिए।
  • जहाँ पर भी पटाखे आदि का प्रयोग कर रहें हो, वहाँ पर पानी की बाल्टी रखें। साथ ही प्राथमिक चिकित्सा की किट भी अवश्य रखें। और इस किट का उपयोग करना भी सीख लें।
  • आतिशबाजी के लिए नंगे पैर ही न जाये। पैरों में जूते पहनकर रखें।
  • जो पटाखे एक बार में न फूटे, उन्हें दोबारा प्रयोग में न लाये। वह किसी भी समय फूट सकते है, जो कि आपको नुक्सान पहुँचा सकते है।
  • जैसे कि पहले ही बता चुके है कि आतिशबाजी के समय कॉटन के कपड़े का ही प्रयोग करें।
  • अपने हाथ पर ही पटाखे न फोड़े। रिस्क ऐसे ले जो समझदारी भरा हो।
  • इलेक्ट्रिक वायरो के पास में आतिशबाजी न करें। इसके लिए किसी खुले स्थान का ही प्रयोग करें।
  • पटाखों को इधर-उधर बिखेर कर न रखें। इन्हें एक ही स्थान पर सुरक्षित तरीके से रखें।
  • अधिक डेसीबल वाली आवाज के पटाखे का प्रयोग न करें।

how to celebrate safe diwali in hindi

  • पटाखों को सरकारी लाइसेंस दुकान से ही खरीदें।

       6. खेल को खेल ही रहने दें –

जब तक किसी खेल को खेल की तरह खेलते है तो वह आनन्द देता है। लेकिन जब इसकी सीमा जुए तक पहुँच जाती है तो यह दुर्भाग्य की ओर ले जाता है। कहीं-कहीं पर दीपावली में जुए खेलने की परम्परा रहती है। जो जुआ हारता है उसके लिए खुशी दु:ख में बदल ही जाती है और जो जीतता है वह कुछ समय बाद दु:खी होने ही वाला होता है। क्यों कि उसे जीत का चसका लग चुका होता है। जिसमें हर समय उसके हारने के चांस बने ही रहते है। तो खेल को खेल ही रहने दें।

      7. अन्य सुरक्षा –

  • आतिशबाजी की आवाज से बचने के लिए कानों में ईयर प्लग या ईयर फोन का प्रयोग कर सकते है।
  • रात के समय अपने खिड़िकियों या दरवाजों पर खड़े न रहें। किसी भी प्रकार का कोई पटाखा या रॉकेट आपको नुक्सान पहुँचा सकता है।

हमारी भगवान से यही प्रार्थना है कि यह त्यौहार आप सभी के लिए अति मंगलकारी रहे।

क्या आज के दिन में आपने भी सीखा है  कुछ भी नया?

क्या डेवलप (develop) कर रहे है कोइ नयी स्किलस (skills)??

यदि जबाब हाँ है तो आप सही दिशा में है और जबान नहीं है तो आज से ही शुरुआत कर दीजिए।

वैसे आप दीपावली को किस प्रकार सेलिब्रेट करते है?

How to celebrate safe Diwali in hindi पर आधारित यह पोस्ट आपको कैसी लगी। आप अपने विचार comments के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते है।

हिन्दी का सम्मान करें, हिन्दी बोलने में गर्व महसूस करें।

तब तक के लिए –

Feel every moment,

  live every moment,

    Win every moment……

       Kyu ki ye pal phir nahi milne wala………

  –    Sun in Deep

 

—-#–#—–

–*–other Related Posts –*–

Happy Diwali status in hindi

Importance of mental health in hindi

हृदय –  आवश्यक जानकारी – जो हमें पता होनी चाहिए

Dengue – Symptoms, prevention, treatment

Leave a Reply

Your email address will not be published.