28 July | World Nature Conservation Day in hindi 2021| विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस

World Nature Conservation day in hindi

प्रकृति माँ इस साल भले माफ कर दें या अगले साल भी, पर अंत में वो आएँगी और आपको सजा देंगी। आपको तैयार रहना होगा।

–   गेरालडो रिवेरा

world nature conservation day in hindi

हर दिन में कुछ खास है, हर दिन का अपना अंदाज है। हर दिन कहता एक अलग इतिहास है।

आज है, 28 जुलाई यानि कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस (World Nature Conservation day)। इस दिन के बहाने मैं करूँगा कुछ और पॉइंट्स को कनेक्ट।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है सन इन डीप अर्थात संदीप। दोस्तों besthindilink.com में आपका बहुत-बहुत स्वागत है……….

तो चलिए शुरुआत इधर से —

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस कब मनाते है

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को मनाया जाता है।

प्रकृति – 

प्रकृति कि व्याख्या अनेक सन्दर्भ में की जा सकती है।

जैसे कि स्वभाव, पर्यावरण, कुदरत, जगत और ऐसे ही बहुत कुछ ……

प्रकृति मतलब स्वभाव, अंग्रेजी में इसे nature कहते है। अर्थात इसका स्वभाविक गुण।

प्रकृति का तात्पर्य पर्यावरण से है। पर्यावरण परि + आवरण से मिलकर बना है। यहाँ परि से मतलब चारों ओर से है और आवरण से मतलब है घिरा हुआ। इसका मतलब जो चारों ओर से घिरा हुआ हो।

पर्यावरण में पेड़- पौधे,  जल, आकाश,  पर्वत,  जीव- जन्तु,  मानव सभी है।

क्या  मानव भी इस प्रकृति का हिस्सा है, यह अवश्य ही एक question mark (?) है। क्यों कि जाने- अनजाने मानव इस प्रकृति को असन्तुलित करने में लगा हुआ है, हम यह सब अच्छे से जानते ही है।

इस आधार पर हम पर्यावरण को दो रूप प्राकृतिक पर्यावरण और मानव निर्मित पर्यावरण में विभाजित कर सकते है।

संरक्षणसंरक्षण से मतलब सुरक्षा से है।

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाने का उद्देश्य :

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस celebrate करने से मतलब प्रकृति के प्रति हमारे कर्तव्य को जागरुक करने से है।  प्रदुषण को कम करने से है। पेड़-पौधे, जीव-जन्तु जो विलुप्त होते जा रहें उन्हें बचाने से है। हम अकसर सुनते ही रहते है कि बाघों की संख्या कम होती जा रही हैं, जंगल कम होते जा रहें है। हमारा मकसद आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित करने से है, ताकि हमारा वर्तमान और भविष्य भी जीने योग्य बना रहें।

विश्व पर्यावरण दिवस से भिन्नता :

विश्व पर्यावरण दिवस, जिसे 5 जून को celebrate किया जाता है, यह विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस से किस प्रकार अलग है?

यह इससे बिल्कुल भी अलग नहीं है। अगर गौर से देखा जाये तो सभी का एक ही उद्देश्य है कि प्रकृति को उसके वास्त्विक स्वभाव में जीवित रखना। केवल  5 जून को ही नहीं बल्कि हम इसे पूरे साल किसी न किसी रुप में सेलिब्रेट करते ही रहते है।

जैसे – 22 अप्रैल को हम पृथ्वी दिवस के रुप में,16 सितम्बर को विश्व ओजोन दिवस के रुप में, 3 मार्च को विश्व वन्य जीव दिवस के रुप में। सभी का गोल एक ही है प्रकृति को बचाना।

nature

प्रकृति का गुस्सा :

यदि हम थोडी देर के लिए इस बात को भूल जायें कि-

  • नोवल कोरोनावायरस (COVID-19) का कारण क्या था,
  • यह किस प्रकार आया,
  • इसने हमें शारीरिक और आर्थिक तौर पर कितना नुक्सान पहुँचाया,

तो दूसरी ओर हम पायेंगे कि इस वायरस की वजह से प्रकृति में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है। गंगा का जल जो लगातार अशुद्ध होता जा रहा था उसमें लगातार सुधार होता जा रहा है। जिन शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक था वहाँ की A Q I में तेजी से परिवर्तन देखने को मिला है। वायु प्रदूषण का स्तर नीचे आ गया है। ऐसा लग रहा है कि प्रकृति स्वयं को संतुलित कर रही है। साथ ही इसका दुष्प्रभाव  कोरोनावायरस के रुप में मानव जाति पर साफ दिखाई ही दे रहा है मानो कि प्रकृति हमें हमारे किये कि सजा दे रही हो।

ऐसे में हमारा प्रयास :

जिस प्रकृति से हम उत्पन्न हुए है, उसी में एक दिन हमें मिल जाना है। क्यों न इस प्रकृति के लिए कुछ अच्छा किया जाये, ज्यादा कुछ नहीं केवल हमारे छोटे-२ कदम एक बड़ा परिवर्तन ला सकते है –

  • पानी को बेवजह बहने से रोकें ।
  • गंगा जिसे माता की संज्ञा दी गयी है उसे मलीन न करें।
  • पॉलिथीन का उपयोग को बंद करके।
  • बिजली की जरुरत होने पर ही उपयोग करें अन्याथा उसे बन्द रखें।
  • जंगल को न काटें और जंगल कटाई का विरोध करें।
  • नए पौधे लगाएं, अपने आसपास प्रदूषण को कम करें।
  • कम दूरी के लिय पैदल ही चलें, ईधन से चलने वाले वाहनों का उपयोग ना करें।
  • ध्वनि प्रदूषण को कम से कम करें।

आज का रोचक तथ्य :

क्या आपको पता है कि –

  • तितलियां किसी भी वस्तु का स्वाद लेने के लिए अपने पैरो का प्रयोग करती है।
  • यदि चाँद न हो तो पृथ्वी पर दिन 6 घंटे ज्यादा हो जाएगा।
  • जिस प्रकार हमारे धरातल पर बहुत सारा कचरा पाया जाता है ठीक उसी प्रकार अंतरिक्ष में हजारों टन कचरा पाया जाता है जो वहाँ पर तैरता रहता है।

अगर आज के दिन में आपके लिए एसा कुछ भी रहा है खास,

जो आपके लिए रहने वाला है यादगार।

तो आप भी share कर सकते है, हमारे साथ अपने विचार।

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस (World Nature Conservation day in hindi)पर आधारित यह पोस्ट आपको कैसी लगी। आप अपनी बातें comments के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते है।

हिन्दी का सम्मान करें, हिन्दी बोलने में गर्व महसूस करें।

 तब तक के लिए –

 Feel every moment,

  live every moment,

   Win every moment……

      Kyu ki ye pal phir nahi milne wala……

Sun in Deep

—–#–#—–

–*–other July month Posts –*–

26 July – Kargil Vijay day

24 July – Income Tax day

23 July – National Broadcasting day

22 July – National Flag Adoption day

18 July – Nelson Mandela International day

11 July – World Population day

6 July – World Zoonoses day

1 July – National Doctor’s day

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.